Gold Silver Rate Today: दुर्गा पूजा से पहले सोना भयंकर हुआ सस्ता, ग्राहक खरीदने के लिए टूट पड़े

Gold Silver Rate Today: पितृपक्ष की शुरुआती हाल ही में हुआ है। जिसको लेकर सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में भयंकर कटौती की जा रही है। सोने से संबंधित लोगों के बीच खबर सुनने की आवश्यकता देखने को मिली थी। जिसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा भरपूर किया गया है बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर अच्छा माल की कीमत में कटौती की जा रही जिसको लेकर अब भारतीय बाजार में सोने की कीमत में भयंकर कटौती देखने को मिल सकती है। यदि आप भी अपने शहर राज्यों के ताजा भाव जानने के बारे में सोच रहे हैं तो निम्नलिखित दिए गए खबर को आवश्य पढ़ें।

Gold Silver Rate का हुआ खुलासा 

जानकारी के लिए आप सभी को बताना चाहूंगा कि वर्तमान समय में 24 कैरेट सोने की कीमत में भयंकर कटौती की जा रही है। बताया जाता है कि लोकल डिमांड कम होने की वजह से यह कटौती की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति वर्तमान समय में आज का लेटेस्ट भाव के अनुसार 24 कैरेट सोने की खरीदारी करते हैं तो उन्हें 7440 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से भुगतान करने की आवश्यकता है। जबकि वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत की बात की जाए तो 68,240 के हिसाब से बताई जा रही है। 

सोने में भाव के गिरावट के बाद यदि आपकी अपने शहर क्षेत्र के सोने की कीमत की जानकारी प्राप्त करने के बारे में सोच रहे हैं। तो निम्नलिखित ठीक है प्रत्येक स्टेप बाय स्टेप राज्यों का खबर जानकर आप आसानी से अपने अनुसार सोने चांदी की खरीदारी कर सकते हैं। देखा जाता है कि सोने की कीमत में ₹300 की कटौती की जा रही है। जिसको लेकर लोगों सोनी खरीदने के लिए टूट पड़े हुए हैं। 

आज आपके शहर में सोने का भाव

शहर22 कैरेट सोने का भाव24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली68,39074,590
मुंबई68,24074,440
अहमदाबाद68,29074,490
चेन्नई68,24074,440
कोलकाता68,24074,440
गुरुग्राम68,39074,590
लखनऊ68,39074,590
बेंगलुरु68,24074,440
जयपुर68,39074,590
पटना68,29074,490
हैदराबाद68,24074,440

भारत में सोने की खुदरा कीमत

भारत जैसे देश में यदि वर्तमान समय में सोने चांदी की खुदरा कीमत की बात करें तो उपभोक्ता द्वारा प्रति इकाई के हिसाब से की जाती है। क्योंकि सोना भारतीय संस्कृति में गहरा से समय हुआ है। यह एक बेहतर एवं लोगों को पसंदीदा निवेश में से एक है। 

Leave a Comment