Jio लगायेगा अब सबकी वाट, 30 रुपए के अंतर में जिओ दे रहा अब 24GB डाटा, जानिए इन प्लान में बेहतर कौन 

Jio Recharge Offers: टेलीकॉम इंडस्ट्री की सबसे किफायती और ज्यादा ऑफर्स देने वाली कंपनी जिओ है। अगर आप जिओ कस्टमर है तो बेहतर है। अगर नहीं है तो आप अन्य कंपनी से पोर्ट आउट करके जियो से जुड़ सकते हैं। 

जुलाई महीने की शुरुआत में टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी। इसके बाद कंपनियों ने कई रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया या फिर उसकी वैलिडिटी घटा दी। ऐसे माहौल में आज हम जिओ के ऐसे दो प्लान के बारे में बात कर रहे हैं जिनके बीच सिर्फ ₹30 का ही अंतर है। लेकिन इन प्लान में मिलने वाली सुविधाओं का अंतर बहुत ज्यादा है। 

जिओ के 70 दिन का धाकड़ प्लान 

समय-समय पर जियो अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक नए प्लान लॉन्च करता रहता है। जिसकी वजह से ग्राहकों में भी किसी प्लान को लेकर एकरसता नहीं बनती। ऐसे ही 70 दिन की वैलिडिटी के साथ जियो ने दो प्लान लॉन्च किए हैं। जिसमें से पहला 719 रुपए का और दूसरा 749 रुपए का।

जिओ 719 रुपए के प्लान का लाभ 

जिओ अपने इस 719 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 2GB डाटा प्रतिदिन देता है। यदि आपके पास 5G हैंडसेट है तो अतिरिक्त 2GB का अनलिमिटेड 5G डेटा भी इस्तेमाल कर पाते हैं। इसके अलावा आप जियो टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड जैसी कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन का भी फायदा उठा पाते हैं। 

जिओ 749 रुपए के प्लान में क्या है? 

जिओ का ₹749 वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 2GB का डेटा प्रतिदिन मिलता है। तो इसकी वैलिडिटी कुल 72 दिन की होती है। इस प्लान में भी 5G, जिओ टीवी, जिओ म्यूजिक, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड जैसी सर्विसेज का फायदा ले सकते हैं। 

719 और 749 में कौन है बेहतर प्लान 

जिओ के 719 रुपए वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है, और डाटा 140 जीबी इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। तो वहीं 749 रुपए वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB उत्तर के अतिरिक्त अन्य सभी सुविधाएं मिलती हैं लेकिन इसकी वैलिडिटी 2 दिन ज्यादा होने की वजह से आपको 24 जीबी अतिरिक्त डेटा भी प्राप्त होता है। जो कुल 164 जीबी डाटा होता है। 

इस प्रकार आप केवल ₹30 अधिक देकर अतिरिक्त दो दिन की वैलिडिटी के साथ 24 जीबी अतिरिक्त डेटा का फायदा ले सकते हैं।

Leave a Comment