Vegetable Price: प्याज के रेट में बढ़ोतरी! जानिए मंडी का क्या चल रहा है भाव

तो आज हम बात करने वाले हैं प्याज के रेट के बारे में प्याज के भाव में तेजी देखी जा रही है अगर हम बेस्ट मॉल की बात करें तो 3100 तक मिल रहा है और ऐसा देखा जा रहा है कि बारिश होने की वजह से क्वालिटी में काफी गिरावट आ चुकी है। लेकिन राखी के वजह से मांग बढ़ रही है। प्याज की फेस्टिवल में सब्जियों की मांग तो बढ़ ही जाती है गोल्ट प्याज ₹6200 मिल रहा है । लहसुन के दाम ₹7000 बोरी मिल रहे हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं अभी का क्या भाव है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

आवक करीब ₹35000 है

हमने आपको बताया है की बेस्ट मलिक 3100 पहुंच चुका है और गोल्ड का प्याज 6200 रुपए तक बिक रहा है। इसीलिए ऐसा देखा जा रहा है कि अच्छे माल में काफी ज्यादा तेजी आ रही है दम दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। आवक करीब ₹35000 बोरी तक रही है ।

₹2400 अभी आलू बिक रही है

अगर हम बात करें आलू के भाव की तो ₹2400अभी आलू बिक रही है। लहसुन की आवक 5 हजार बोरी तक घटी, परंतु दाम पिछले सप्ताह के साथ ही अभी भी कम है। अच्छी गुणवत्ता वाले लहसुन की 1-2 लाट ऊपर में 2000 रुपये तक बिकती है। बचा हुआ माल उच्च गुणवत्ता में 18000-19000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।

प्याज और आलू लहसुन के भाव

अब अगर आप परेशान है प्याज और आलू लहसुन के भाव से तो आगे शायद इसका दाम कम हो जाए और आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। तब तक के लिए आप इंतजार करें। अगर ऐसी ही जानकारी चाहते हैं तो जुड़े और हमें फॉलो करें।

Leave a Comment